Blogger Website Favicon Icon Generate Kaise Kare - How to Generate Blogger Website Favicon Icon in Hindi ?
Blogger Me Favicon Icon Generate kaise Kare, आपने देखा होगा आप जब भी ब्राउज़र तो कुछ सर्च करते हैं तो आपको। ब्राउज़र के टॉप बार में एक icon होता है इस icon को favicon icon कहते हैं जब भी कोई ब्लॉगर अपना ब्लॉग बनाता है जो सबसे पहले Default favicon icon का यूज करता है क्योंकि यह users को atractive बनाता है। Favicon icon को कैसे चेंज करें, और उसे कहां से generate करें यह सब जानकारी आपको इस ब्लॉक में देने जा रहा हूं।
favicon बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है क्योंकि यह एक पहचान होती है आपके ब्लॉक पर लोग जब भी आपके ब्लॉग पर जाएंगे तो वह ये देखेंगे तो उनको पता चल जाएगा कि यह आपका ही ब्लॉक है क्योंकि Favicon Icon एक प्रकार का Logo होता है और Logo एक Brand की पहचान होती है।सबसे पहले आपको Favicon जनरेट करना होगा।
Favicon Icon Generate Kaise Kare ?
क्योंकि जो File आप लगाना चाहते हैं वह 100 KB से कम होनी चाहिए इसलिए आपको पहले File जनरेट करना होगा यदि आपके डेक्सटॉप में कोई फाइल पहले से ही पड़ी है तो आप उसको लोड कर सकते हैं। देख लेते हैं कि Blogger Me Favicon Icon Generate kaise Kare ?
1. सबसे पहले आपको गूगल सर्च इंजन में जाना है और सर्च करना है। search " Favicon Icon Generator " आप जिस किसी भी साइट में View करके अपने Favicon को जनरेट कर सकते हैं।
3. आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा आप इन तीनों में से कोई एक विकल्प चुन कर सकते हैं।
4. आपको बहुत सारे विकल्प दिए जाएंगे आप इनमे से कौन सा अच्छा है वह use कर सकते हैं आप Text to Icon फॉर्मेट का यूज कर सकते हैं आप जिस प्रकार का text लिखते हो उस प्रकार का Favicon Icon तैयार हो जाएगा।
5. आप चाहे तो आप Image to Icon फॉर्मेट का यूज कर सकते हैं आपको इसमें अपनी इमेज को अपलोड करना होगा जनरेटर आपकी फाइल को Favicon Icon में बदल देगी और आपको एक नया Favicon Icon प्राप्त हो जाएगा।
6. और यदि आप चाहे तो आप Image to Emojy के फॉर्मेट को यूज कर सकते हैं जिसमें उन्हीं की तरह आपका Favicon Icon जनरेट हो जाता है आप इसको भी यूज कर सकते हैं।
Best Favicon Size image ?
16 * 16 Pixel Image or 32 * 32 using 8 bit or 24 bit colors ।
Blogger Me Favicon Icon Kaise Lagaye - How to Change a Favicon Icon in Hindi ?
1. सबसे पहले आप अपने Blogger को Open करें और अपने Bloggers की सेटिंग्स को ओपन करें।उसके बाद थोड़ा Scroll Down करें। आपको Favicon icon दिखाई देगा।
2. Favicon को ओपन करो, ओपन करने के बाद Choose File पर क्लिक करे।
3. अपनी फाइल को अपलोड करने के बाद उसको Save कर दें।
संक्षेप
पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और कमेंट करें मैंने इस ब्लॉग को बहुत ही आसान शब्दों में आपको समझाया है मैं आशा करता हूं आपको समझ आ गया होगा आपको कोई परेशानी हो या दिक्कत आती है तो कांटेक्ट करें मुझे बताएं। हम अपनी गलतियों को कम करने का प्रयास करेंगे और बेहतर से बेहतर परिणाम आपको देंगे।
Nice Good bro
ReplyDeleteThanks Brother
Delete