ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाये - infoadda007

0

ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग और वेबसाइट कैसे बनाये, पूरी जानकारी हिंदी में ?

नमस्कार, राधे-राधे, सलाम वालेकुम आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग पर दोस्तों आज इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि Blogger Par Free Blog Website Kaise Banaye। 

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye

इंटरनेट की दुनिया में ब्लॉगिंग एक ऑनलाइन बिजनेस करने का बड़ा ही अनोखा तरीका है जितना भी हम सोचते हैं इसकी वास्तविकता उसके विपरीत होती है हम सोचते हैं की Blogging से हजारों कमाए जा सकते हैं परंतु ब्लॉगिंग में लाखों भी कमाए जा सकते हैं। 

ऐसा कहा जाता है कि ब्लॉगिंग पर अब जितनी मेहनत करते हैं आपको उतना ही ज्यादा फल मिलता है और यह वास्तविकता है आपने बड़े-बड़े ब्लॉगर को देखा होगा वह अपने ब्लॉग पर इतनी मेहनत करते हैं और वह महीने के लाखों कमाते हैं कभी-कभी तो इतना भी कमा जाते हैं कि आप पूरे साल में जॉब करके नहीं कमा सकते। 

तो ब्लॉगिंग डिजिटल दुनिया का एक ऑनलाइन बिजनेस है जिसको हर व्यक्ति को करना चाहिए। खास तौर पर महिलाओं को यह जरूर करना चाहिए। चूँकि महिलाएं को बाहर नहीं जाना होता है इसलिए ये महिलाओं के लिए बहुत safe है। तो चलिए हम आपको यह बता दे की ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाएं और जिससे आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। 

दोस्तों यदि आप भी Blog बनाना चाहते हैं और Blogging करके बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपना खुद का Blog बनाना चाहिए .क्योंकि उस Blog पर आप अपने द्वारा लिखे गए कांटेक्ट को इंटरनेट पर पब्लिश करते हैं जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा तभी आप बहुत सारा पैसा कमा पाओगे तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि Blog कैसे बनाएं। 


ब्लॉग क्या है और कैसे काम करता है ?

Blog एक चिट्ठा होता है जिस पर एक ब्लॉगर अपनी पूरी जानकारी उस चिठ्ठे पर लिखकर ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की मदद से अपनी जानकारी को इंटरनेट पर पब्लिश कर लोगों की सहायता करता है। 

सामान्य भाषा में कहा जाए तो " ब्लॉग एक प्रकार का वेबपेज होता है जिस पर ब्लॉगर अपनी सारी जानकारी को अलग-अलग टॉपिक्स के हिसाब से लिखता है और उसे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वर्डप्रेस और ब्लॉगर इन दोनों की सहायता से इंटरनेट पर पब्लिश कर लोगों की जरूरतों को पूरा करता है। 

दोस्तों यदि आप भी इस अनोखे काम को करना चाहते हैं आपन फ्री ब्लॉग बनाना चाहते है हम आपको इस आर्टिकल में यही बताएंगे कि ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं परंतु से पहले यह जान लेते हैं कि अब ब्लॉग कैसे काम करता है। 

 

ब्लॉग कैसे काम करता है ?

जैसे कि आपको पता चला है कि ब्लॉग एक चिट्ठा होता है जिस पर ब्लॉगर अपनी जानकारियों को लिखता है इंटरनेट पर पब्लिश है । हम आपको यह बताएंगे कि यह कैसे काम करता है जब एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर कोई भी किसी भी टॉपिक से रिलेटेड कोई ब्लॉग बनाता है 

तो उसे वह ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ब्लॉगर और वर्डप्रेस की सहायता से इंटरनेट पर पब्लिश करता है पब्लिश करने के बाद उसे इंटरनेट यूजर्स द्वारा देखा जाता है और जितने आपके ब्लॉग पर आते है व्यूज के हिसाब से आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा।

तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे कि ब्लॉग कैसे काम करता है चलिए अब बिना किसी देरी के यह जान लेते हैं कि फ्री ब्लॉग वेबसाइट कैसे बनाएं। 


ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग & वेबसाइट कैसे बनाये ? 

यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आपको वहां पर ब्लॉग बनाना होगा और ब्लॉग बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी पॉइंट्स को स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करना होगा। 

1. ब्लॉग बनाने के लिए आपको Blogger.com की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। 

2. Blogger.com पर जाने के बाद आपको Create Your Blog पर Click करना होगा।

3. उसके बाद आपको अपने G-mail अकाउंट से Blogger.com पर Sign-in करना होगा।

4. उसके बाद आपको अपने Blog का Title Name रखना होगा। टाइटल नेम नेम डालने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा। 

Choose Blog Title Name

5. उसके बाद आपको Your Blog Name आपको अपने Blog का Name (Blog Address ) डालना होगा। 

Choose Blog Address Name

" ध्यान रहे Blog Name ऐसा होना चाहिए जो किसी दूसरे ब्लॉगर ने अभी तक नाम का ब्लॉग न बनाया हो "  जैसे ही आप अपने ब्लॉग  का Address यहां पर डालते हैं आपका ब्लॉग एड्रेस सक्सेफुल्ली हैं और सेब के बटन पर क्लिक करना करते हैं 

जैस ही आप अपना ब्लॉग बनाते हो। आप थीम को चेंज कर एक अच्छी सी थीम अपलोड करना चाहते हो। अगर आपको ब्लॉगर में थीम अपलोड करनी नहीं आती तो आप निचे दिए गए पॉइंट्स को स्टेप-बी-स्टेप-फॉलो करे। 

 

ब्लॉगर में थीम (टेम्पलेट) अपलोड कैसे करें?

blogger.com पर थीम अपलोड कैसे करें दोस्तों यदि आपको ब्लॉगर पर थीम अपलोड करना नहीं आता तो इसमें तनिक भी घबराने वाली बात नहीं है हम आपको स्टेप बाय स्टेप यह भी बताएंगे कि ब्लॉगर में थीम जब टेंप्लेट अपलोड कैसे करें। 

1. अपने ब्लॉगर अकाउंट को ओपन करें। 

2. Theme के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Blogger Theme option

3. ऑप्शन में आपको Arrow के बटन पर क्लिक करना होगा।

4. Arrow के बटन पर Restore ऑप्शन पर क्लिक करें। Upload के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Restore Blogger Theme

5. अब आपकी वह File Select करनी है जिसे आप अपने ब्लॉगर में Upload करना चाहते हैं 

6. उस फाइल को सेलेक्ट करें और ओपन करके अपने Blogger पर अपलोड कर दें। 

हमने अपने title में ये भी कहा था की लाखो कमाने वाला ब्लॉग, हम आपको बता दे की यदि आप अपने ब्लॉग पर अच्छी जानकारी पब्लिश करते हो। तो आपका ये फ्री ब्लॉग https://www.your domain name.blogspot.com पर भी आप लाखो कमा सकते है। चूँकि गूगल को सिर्फ और सिर्फ अच्छी सामग्री चाहिए। चाहे फिर उस जानकारी को आप वर्डप्रेस या ब्लॉगर पर फ्री डोमेन पर पब्लिश करे। 


आज आपने क्या सीखा। 

आशा करते है की आप सभी समझ गए होंगे की ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये।  यदि आपको इस ब्लॉग में कोई बात समझ न आई हो तो हमें कमेंट करने में तनिक भी संकोच न करे। हम आपके सवालों का जवाब तुरंत देंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
To Top