अमीर कैसे बनें - How to Become Rich in Hindi ?
Amir Kaise Bane, दोस्तों आज मैं आपको इस ब्लॉग में Amir Kaise Bane संपूर्ण जानकारी दूँगा जो जानकारी आपको होनी चाहिए। दोस्तों अमीर कौन नहीं बनना चाहता आज की दुनिया में हर किसी का सपना होता है कि उसके पास बहुत सारा पैसा हो, गाड़ी हो, बंगला हो ऐसो आराम की जिंदगी जी सके।
अब में आपको इस Blog की सबसे महत्वपूर्ण बात यही बता देते हैं ताकि आप इस Blog को पढ़ने के और भी इच्छुक हो जाए। आपको School भेजा जाता है, आपको Collage भेजा जाता है किस लिए, ताकि आप वह ज्ञान प्राप्त कर सके जिससे कि आप एक अच्छी नौकरी प्राप्त करें।
दोस्तों अब मैं आपको अमीर बनने का पहला रहस्य बताऊंगा। सबसे पहले आपको संपत्ति और दायित्व में अंतर पता होना चाहिए यदि आप इसको समझ लेते हैं तो आप अमीर बन जाते हैं बस इसके बाद दूसरा कोई रहस्य नहीं है यही वह रहस्य है जिस रहस्य से लोग अमीर बनते हैं।
आपको Collage और School में इस बात का ज्ञान नहीं दिया जाता कि पैसा कैसे कमाए, बल्कि आपको यह बताया जाता है कि पैसे के लिए कड़ी मेहनत कैसे करें, यह नहीं बताया जाता कि पैसे से अपने लिए कड़ी मेहनत कैसे करवाई जाए।
इस ब्लॉग का उद्देश्य यही है कि आपको यह बताया जाए कि अमीर कैसे बने, अमीर बनने के नियम भी होते हैं जिनका पालन करके आप अमीरी की राह पर चल सकते हैं।
दोस्तों आज जो Blog में हम जानकारी देने जा रहे हैं यह हमारे सबसे प्रसिद्ध अमेरिकी Businessmen और Author Robert Kiyosaki ने बताया है हम यह नहीं कहते कि यह ज्ञान हमारा है हम कहते हैं कि यह ज्ञान हमें Rich Dad Poor Dad की पुस्तक से प्राप्त हुआ है जो सबसे प्रसिद्ध रही है।
अमीर कैसे बने ( Amir Kasie Bane ? )
अमीर कैसे बने, उसके लिए मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि आप इस आर्टिकल को पढ़ ले और आप फिर यही समझेंगे कि मैं भी एक अमीर हूं क्योंकि अमीर वह नहीं होता जिसके पास पैसा होता है अमीर वह होता है जिसके पास पैसे का ज्ञान होता है .
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है आप सभी एक बार Collage गए होंगे आपको वहां सिर्फ नौकरी के लिए तैयार किया जाता है। आपको उस तरह की नॉलेज और ज्ञान दिया जाता है जिससे कि आप एक अच्छी नौकरी प्रदान करें।
परंतु आपको वहां पर पैसे के बारे में ज्ञान नहीं दिया जाता कि अमीर कैसे बने, पैसा क्या होता है, पैसे का उपयोग कैसे किया जाता है और पैसे से पैसा कैसे कमाया जाता है इस चीज का ज्ञान आपको School कॉलेजों में नहीं दिया जाता आपको यह सिखाया ही नहीं जाता है कि अमीर कैसे बने। आपको सिर्फ एक नौकर बनाने के लिए शुरू से तैयार किया जाता है तभी आप एक नौकर बनते हैं आप कोई अमीर आदमी नहीं बनते।
अब आपने देखा होगा कि आप पूरी जिंदगी भर पैसे के लिए काम करते हैं पैसे से अपने लिए काम करवाना आपको कभी सिखाया ही नहीं है आपको सिर्फ पैसे के लिए मेहनत करना सिखाया गया है। परंतु हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि यदि आप इस Blog को पूरा और ध्यान से पढ़ेंगे तो आप समझ जाएंगे कि अमीर और गरीब में फर्क क्या होता है और अमीर कैसे बने ( Amir Kaise Bane ) इसके बारे में भी आपको पता चल जाएगा।
दुनिया में एक बात हमेशा याद रखना अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो आप को सीखना होगा क्योंकि अमीर लोग हमेशा सीखते हैं। उनका एक रहस्य होता है कि अमीर लोग कभी पैसे के लिए काम नहीं करते और यह हकीकत भी है अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते बल्कि पैसा उनके लिए काम करता है।
अमीर बनने के नियम ( Rules of Getting Rich in Hindi )
अमीर बनने के लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा। हर किसी के अपने नियम होते हैं और इन नियम पर चलकर ही आप उस मंजिल तक पहुंच जाते हैं। जहां तक आप जाना चाहते हैं कि आप अभी खोज रहे होंगे कि अमीर कैसे बने हम आपको अमीर तो बना नहीं सकते परंतु अमीर कैसे बने उसके बारे में आपको ज्ञान जरूर दे सकते है।
मैंने इस Blog में यह बताएं कि हम आपको अमीर तो नहीं बना सकते परंतु अमीर कैसे बने उसके बारे में हम आपको जरूर बता सकते हैं। दोस्तों अमीर बनने के कुछ नियम होते हैं यदि आप इन नियमों का पालन करते हैं तो अब आप अभी से और आज से यह महसूस करेंगे कि हम भविष्य में अमीर बन सकते हैं यदि आप ऐसा करते हैं।
अमीर बनने के नियम :
1. अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते
अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते, ऐसा मैंने इसलिए कहा है क्योंकि जितने भी लोग आगे भविष्य में चलकर अमीर बनते हैं वह हमेशा ही कुछ न कुछ सीखते हैं और हमेशा वह पैसे के बारे में सीखते हैं क्योंकि पैसा ही इंसान को सबसे अमीर बना सकता है और यह पैसा ज्ञान से आता है।
यानी कि ज्ञान इंसान की सबसे बड़ी संपत्ति होती है इसी की संपत्ति से इंसान सबसे अमीर बनता है। हम आपको गरीब और अमीर में एक अंतर देना चाहते हैं अमीर लोग जोखिम उठाते हैं और गरीब लोग जोखिमों से बचते हैं अमीरी और गरीबी में एक अंतर और दिया है कि अमीर आदमी कभी भी जोखिमों से ना तो डरता है और ना ही पैसे को लेकर अपने मन में ज्यादा लालच रखता है क्योंकि लालच और डर यह दोनों ही गरीब लोगों में होते हैं।
अमीर वह होता है जो ज्ञानी है और गरीब वह होता है जो अज्ञानी है। अज्ञानी में डर और लालच दोनों का वास होता है इसीलिए गरीब आदमी इन दोनों के कारण अज्ञानी और गरीब होता है। अमीर आदमी ज्ञानी होते हैं उनके पास बहुत सारा ज्ञान होता है क्योंकि वह हमेशा से ही पैसे के लिए काम नहीं करते वह हमेशा ही कुछ नया सीखते हैं ताकि वह इस प्रकार का ज्ञान हासिल कर ले कि वह पैसे के लिए काम नहीं पैसा उनके लिए काम करें।
अमीर बनने का एक और पहलू यह है किन लोगों से अलग सोच होनी चाहिए। यानी कि वह देखना जो दूसरे नहीं देख पाते। जो अमीरी का एक अहम हिस्सा है क्योंकि जितने भी लोग होते हैं दुनिया में 100 में से 90% लोग भेड़ चाल चलते हैं, कि वह डॉक्टर कर रहा है तो मैं भी डॉक्टरी करूंगा, वह इंजीनियर बनना है तो मैं भी इंजीनियर करूंगा, वह इतने पैसे कमा रहा है मुझे भी उतने ही पैसे कमाने है। लेकिन जो अमीर लोग होते हैं यह वह देखते हैं जो दूसरे लोग नहीं देख पाते यानी कि वह पैसे के लिए काम नहीं करते हैं वह पैसे से काम करवाने के लिए ज्ञान इकठा करते हैं।
2. अमीर बनने के लिए पैसे की समझ होनी चाहिए
जब आप छोटे होते हैं आप को School भेजा जाता है ताकि आप वहां जाकर एक सामाजिक ज्ञान प्राप्त कर सकें। सामाजिक ज्ञान जिससे कि आप अपने समाज में आसानी से रह सके। परंतु जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं आपको एक अच्छा नौकर बनाने के लिए तैयार किया जाता है।
आपको नौकर बनने के लिए तैयार किया जाता है आपको पैसे की समझ नहीं दी जाती और यह अमीर बनने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है कि आपको पैसे की समझ दिखाई जानी चाहिए। तुम अभी कड़ी मेहनत करो और आगे चलकर बहुत सारा पैसा बचा लेते हैं तो आप जितना ज्यादा मेहनत करोगे उतना ही ज्यादा पैसा प्राप्त करोगे और जितना आपके पास पैसा होगा आप उतना ही ज्यादा सरकार को Tax दोगे।
Tax एक से मुझे एक बात याद आई। कि मैं आपको एक बात बता दूं कि जितने भी अमीर लोग होते हैं वह सरकार को ₹1 भी टैक्स नहीं देते। यह बात आपको चौंकाने वाली लग सकती है परंतु यह एक सच है कि अमीर लोग सरकार को ₹1 भी टैक्स नहीं देते। हम आपको यह भी बताएंगे कि वह टेक्स्ट क्यों नहीं देते
दोस्तों मैं आपको एक उदाहरण देता हूं " मान लो अभी आप एक छोटा सा पौधा लगाते हैं उसकी देखभाल करते हैं और बाद में जगह पेड़ बड़ा हो जाता है तो उसे दूसरों की जरूरत नहीं है उसकी दिखा रखवाली करने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि आपने जब उसे पानी दिया, उसकी सुरक्षा करी तो आप उसे कुछ सिखा रहे थे। जैसे ही वह थोड़ा बड़ा हुआ उसने आपके ही ज्ञान का सहारा लिया और अब बिना आपके पानी और रखवाली के बड़ा हो सकता है वह सूर्य से ऊर्जा भी ले सकता है, खुद फल भी बना सकता है। यानि कि वह जब छोटा था तो उसे सिखाया गया था उसके बाद ज्यादा बड़ा हो गया तो उसे किसी की जरूरत नहीं थी। यानी कि अमीर लोग भी ऐसा ही करते हैं कि वह शुरू से कुछ न कुछ सीखते हैं और आगे चलकर वह उसी सी का सहारा लेते हुए अमीर बनते हैं।
दोस्तों अब मैं आपको अमीर बनने का पहला रहस्य बताऊंगा। सबसे पहले आपको संपत्ति और दायित्व में अंतर पता होना चाहिए यदि आप इसको समझ लेते हैं तो आप अमीर बन जाते हैं बस इसके बाद दूसरा कोई रहस्य नहीं है यही वह रहस्य है जिस रहस्य से लोग अमीर बनते हैं।
हम आपको यह भी बताएंगे कि अमीर लोग संपत्ति खरीदते हैं गरीब लोग पैसा खर्च करते है और सारा पैसा जरूरत की चीजों पर बर्बाद कर देते हैं और जो मध्य वर्ग के लोग होते हैं वह लोग संपत्ति समझकर दायित्व खरीद लेते हैं।
आप सभी लोगों को पता होगा कि संपत्ति क्या होती है और दायित्व क्या होता है अगर नहीं पता तो चलो मैं आपके लिए बता देता हूं। की संपत्ति कोई शब्द नहीं है यह 1 अंक होता है एकाउंटिंग में अंक महत्वपूर्ण नहीं होता महत्वपूर्ण होता है कि वह अंक आपको क्या बता रहा है।
संपत्ति क्या है " संपत्ति वह चीज होती है जो आपकी जेब में पैसा डालती है। आसान और सरल भाषा में यही कहा जाएगा कि जो आपकी जेब में दौलत डालती हैं उसी को संपत्ति कहा जाता है। "
दायित्व क्या है " दायित्व वह चीज होती है जो आपकी जेब से पैसे निकालते हैं। आसान और सरल भाषा में कहें तो जो चीज आपकी से जब पैसे निकलती है तो उसे दायित्व कहते है। "
दोस्तों यदि आप इन दोनों में अंतर समझ गए तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता। क्योंकि यही सबसे बड़ा रहस्य होता है अमीर बनने का।
3. अपने काम से काम रखो
अपने काम से काम रखो, लोगों को जिंदगी में पैसे की तंगी इसलिए रहती है क्योंकि वह दूसरे के लिए काम करते हैं आप चाहे पूरी जिंदगी भर भी दूसरों के नीचे काम करते रहेंगे तो आपको पैसे की तंगी हमेशा रहेगी। क्योंकि आप जितनी मेहनत करके जितना पैसा कमाएंगे आपको उतना ही ज्यादा Tax भरना पड़ेगा। यानि की आप कितना ही कमा लो आप अमीर नहीं बन पाओगे। लेकिन यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो अपने काम से काम रखो। मेरा मतलब यह है कि आप संपत्तियां खरीदें दायित्व ना खरीदें अपनी संपत्ति वाले कॉलम को हमेशा बढ़ाते रहें।
अमीर लोग अपने काम से काम रखते हैं क्योंकि वह किसी दूसरे के अंदर काम नहीं करते वह चाय थोड़ा काम करते हो परंतु अपने लिए काम करते हैं किसी दूसरे के लिए काम नहीं करते यही खासियत होती है अमीर बनने के लिए।
आप मजदूरी करने जाते हैं तो आप वहां पर कंपनी के मालिक के लिए काम करते हैं आप अपने लिए काम नहीं करते आप कंपनी के मालिक के लिए काम करते हैं और कंपनी का मालिक आपको कुछ पैसों के लिए आप को अपना गुलाम बना कर रखता है। परंतु यदि आप अपने काम से काम रखते हैं चाहे आप 10, 15, 20 हजार कमाते हो कोई फर्क नहीं पड़ता। परंतु आप अपने काम से काम रखो आप अपने लिए मेहनत करो अपने लिए तरक्की के रास्ते खोलो यही सबसे बड़ी बात है
और मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि आप अपने काम से काम रखो किसी दूसरे के लिए काम मत करो अपना काम करो चाहे छोटा हो या बड़ा अपना काम खुद करो और अपने लिए काम करो।
4. अमीर बनने के लिए टैक्स का इतिहास और कॉरपोरेशन की ताकत की पहचान होनी चाहिए।
हमने आपसे ऊपर एक बात कही थी कि अमीर लोग कभी भी Tax नहीं भरते तो सबसे पहले आपको Tax का चलन पता चल जाए कि टैक्स की शुरुआत कहां से हुई थी। टैक्स की शुरुआत जब हुई थी जब एक आदमी ने वह आदमी एक एथिकल हैकर था उसने अमीर लोगों के खातों से पैसे निकाल कर गरीब लोगों में बांट दिए थे।
तो गरीब लोगों को यह लगा कि अमीरी लोगों से पैसे वसूलने चाहिए उसके बाद फिर सरकार ने यह सोचा जब विश्वयुद्ध हो रहे थे तो उस समय हथियारों का निर्माण करने के लिए पैसा कम पड़ रहा था। तब सरकार ने अमीर लोगों से पैसा Tax के रूप में वसूलना शुरू कर दिया। अमीरों के पास बहुत पैसा होता था तो उसका टैक्सी बहुत आता था। तो अमित लोगों ने उससे बचने के लिए कॉरपोरेशन का सहारा लिया। हर किसी चीज के नियम और पहलू होते हैं और उन्हीं के बल पर उन्होंने Tax से बचने का एक रास्ता निकाल लिया तो
हम सभी लोगों को लगता होगा कि अमीर लोग Tax भरते हैं परंतु वह सरकार को ₹1 भी टैक्स नहीं देते। जब भी उनके पास पैसा होता है वह अपनी संपत्ति खरीद लेते हैं। मान लो कि आपके पास पैसा है तो आपको टैक्स देना पड़ेगा लेकिन जब आपके पास आपका पैसा नहीं है लेकिन वह ऐसी जगह पर है जहां से आप के लिए पैसा आ रहा है तो उस पर टेक्स्ट कैसा। इसीलिए अपनी संपत्ति को बेचते ही पैसा आता है तो वह एक और बड़ी संपत्ति खरीद लेते हैं और इसी प्रकार ऐसा ही करते रहते हैं और सरकार को Tax भी नहीं देते।
अमीर बनने के कुछ महत्वपूर्ण विचार
दोस्तों अब हम आपको अमीर बनने के लिए जो महत्वपूर्ण विचार है जो आप की सोच है उसके बारे में हम आपको बताएंगे। आपको कुछ ऐसी चीजें से रूबरू कराएंगे जिनसे आप सभी को रूबरू होना जरूरी है क्योंकि यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम आपको यह सारी जानकारी पॉइंट्स के माध्यम से देंगे हर पॉइंट्स आपके लिए खास होने वाला है।
1. यदि आप अमीर बनना चाहते हैं तो संपत्तियों खरीदें।
2. अमीर बनने के लिए आपको वह देखना होगा जो दूसरे नहीं देख पाते।
3. दुनिया के सबसे बड़े जाल से बचना यानि पैसे के लिए काम करना है।
4. अमीर बनने के लिए आपको एकाउंटिंग की समझ होनी बहुत जरूरी है।
5. हमेशा ध्यान रखें अमीर लोग संपत्ति खरीदते हैं गरीब लोग केवल खर्च करते हैं और मध्य वर्ग के लोग संपत्ति समझकर दायित्व को खरीद लेते हैं।
6. अमीर बनने के लिए संपत्तियों को ज्यादा से ज्यादा खरीदें यानी कि अपनी संपत्ति वाले कॉलम को जितना हो सके उतना भरना चाहिए।
7. हमेशा यह ध्यान रख लो कि पैसा असली नहीं होता। अगर आप पैसे को असली समझोगे तो अब पैसों के लिए ज्यादा मेहनत करोगे। इसीलिए हमेशा याद रखना कि पैसा असली नहीं होता।
8. अमीर बनने के लिए सबसे बढ़िया आज का युग है क्योंकि आज सूचना का योग है जिसके पास सबसे पहले सूचना आएगी वही सबसे पहले अमीर बनेगा।
9. इंसान के पास जो इकलौती सबसे महंगी और शक्तिशाली कुंजी होती है वह दिमाग होता है।
10. अमीर बनने के लिए वित्तीय बुद्धि होनी बहुत जरूरी है और वित्तीय बुद्धि चार चीजों से मिलकर बनी होती है।
वित्तीय साक्षरता।
निवेश की रणनीति।
बाजार मांग और आपूर्ति।
कानून की समझ।
एक बार यह जरूर पढ़ लेना क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण है।
दोस्तों अमीर बनने के लिए आपको कुछ नहीं करना है आपको अपनी सोच बनानी है कि मुझे इस तरह अमीर बनना है। अभी हाल ही में आपने MBA चायवाला के बारे में सुना होगा। वह सर चाय बेचता था और किसी ने सोचा नहीं होगा कि वह चाय बेचकर ही करोड़पति बन जाएगा। लेकिन उसने ठान रखा था कि उसे करोड़पति बनना है।
तो मैं भी आपसे यही कहना चाहता हूं आप एक बार जो ठान लेते हैं उसके पीछे अपनी पूरी जान लगा दे। क्योंकि यह जिंदगी दोबारा नहीं मिलती और दोबारा किसी को मौका नहीं देती और उसे दोबारा मौका दिया भी तो उसे व्यर्थ ना करें।
दोस्तों यह सूचना का युग है यानी कि आपको जितनी जल्दी जानकारी आपको मिलेगी आप इतनी जल्दी अमीर बनोगे। जानकारी कैसी होगी आपको अपने उस हिसाब से दिमाग लगाना होगा। दिमाग सबसे शक्तिशाली और सबसे महंगी संपत्ति होती इंसान के लिए इसका सही प्रकार से उपयोग किया जाए तो इंसान को अमीर बनने से, बुद्धिमान बनने से और ताकतवर बनने से कोई नहीं रोक सकता।
मनुष्य अपने दिमाग का केवल 10% का उपयोग करता है और यदि उनके न्यूरॉन और भी एक्टिवेट हो जाए। तो इंसान अपने दिमाग का कुछ और प्रतिशत उपयोग कर सकेगा। हर किसी इंसान के दिमाग में 100 Billion Neurons होते हैं यदि परंतु उनमें से 15% ही एक्टिवेट होते हैं।