Google Adsense Approval Reject होने के कारण ? - infoadda007

1

Google Adsene Approval Reject ( Disapproval ) Hone Ke karan, आज इस Blog में हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। कि आपका Google Adsense Reject क्यों हो जाता है ऐसी कौन सी गलती है जिसकी वजह से Adsense Approval Reject हो रहा है। 

हम आपको इस Blog में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल Reject होने के कारण के बारे में चर्चा करेंगे .कि क्या पता आप भी यही गलती तो नहीं कर रहे हैं। तो उसके लिए आपको इस Blog को एक बात पढ़ना होगा। 

google adsense approval reject hone ke karan, why my adsense approval rejected in hindi


दोस्तों हम आपको उन्हीं कारण के बारे में बताएंगे जिन कारण की वजह से आपका गूगल ऐडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट होता है 


हमारा Google Adsense Approval Reject क्यों होता है। 

Adsense Approval Reject होने के कई कारण हो सकते हैं और उन्हीं कारणों की वजह से आपका Adsense रिजेक्ट होता है एक बार नहीं कई-कई बार आपका अप्रूवल नहीं होता .आपका ऐडसेंस अकाउंट रिजेक्ट होता है किस वजह से .तो शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि गूगल ऐडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट होने के कारण। 

Google Adsense Reject होने के कारण :

दोस्तों अब मैं जो आपको बताने जा रहा हूं। यह इस पूरे Blog का मुख्य भाग है हमने अपने Blog को इसीलिए बनाया है ताकि आप इन कारणों के बारे में अच्छी तरह से जान सके कि आपका ऐडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट क्यों होता है। 


1. Content 

Content आपके Adsense Approval Rejection का सबसे मुख्य कारण है प्रिय दोस्तों गूगल ऐडसेंस भी यह चाहता है कि उसकी ऐड्स का प्रमोशन हो परंतु वह ऐसे Blog पर अपनी Ads Show कर आता है जिस Blog पर Traffic हो और Blog पर Traffic तभी होता है जब आपके Content में दम हो। तो Content आपका सबसे महत्वपूर्ण है आप का मुख्य कारण भी यही है। 

यदि आप अपने ब्लॉग में Content सही नहीं लिख रहे हैं आपके Content में दम नहीं है तो आपको कुछ इस प्रकार का आता है जब आपका गूगल ऐडसेंस अप्रूवल Reject होता है " Low Value Content " यही कारण होता है जिसकी वजह से आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल होता है .

यदि आप इसे Fix करना चाहते हैं तो आप अपने ब्लॉग पर Unique और High Quality Content वाली Post लिखें। Unique मतलब ऐसी पोस्ट जो अपने द्वारा लिखी गई हो और ऐसी जो अभी तक किसी अन्य Blogger ने अभी तब लिखी न हो। उसी को Unique Content कहते हैं। 


2. Time Interval

Adsense Approval Reject होने का दूसरा कारण यह होता है कि आप टाइम से पहले ही ऐडसेंस के लिए Apply कर देते हैं उदाहरण के लिए मान लो आपने एक ब्लॉग बनाया और ब्लॉक बनाने के दूसरे दिन बाद भी आप Adsense के लिए Apply करते हैं तो आपका Adsense Approval Reject हो जाएगा। 

उसके बाद वह आपका ब्लॉग गूगल की एल्गोरिथ्म में फंस जाएगा औरजब आप कुछ दिन या महीने के बाद फिर Adsense Apply करते हैं तो आपको फिर से वही Error आएगा जो आपको शुरू में आया था इसीलिए यह गलती ना करें। 

आप ब्लॉक बनाइए उस पर अच्छे-अच्छे कांटेक्ट लिखिए और कुछ समय बाद कम से कम आपको 25 से 30 दिन का समय अंतराल रखना चाहिए। उसके बाद आप अपने ऐडसेंस के लिए अप्लाई करें तो आप समझ गए होंगे कि ऐडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट होने का दूसरा कारण क्या है। 


3. Important Pages

Google Adsense Approval इसलिए भी Reject हो सकता है। क्योंकि जब आप अपने ब्लॉग का स्ट्रक्चर ( Design ) तैयार करते है तो उसमें आप अपने Blog के लिए Important Pages नहीं बनाते।गूगल की नियम और शर्तों में यह हजार बार कहा गया है कि आप अपने ब्लॉग पर इन इंपोर्टेंस भेजो को जरूर लगाएं। 

About us, Contact, Disclaimer, Privacy Policy और Terms & Conditions यह सभी इंपॉर्टेंट Pages होते हैं और यदि आप अपने ब्लॉग पर इनको नहीं लगाते हैं तो आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल Reject होगा, एक बार नहीं बल्कि हजार बार होगा। हमेशा ध्यान रखें गूगल ऐडसेंस के लिए Apply करने से पहले अपने ब्लॉग पर इन सभी Important Pages को जरूर Add करें। 


4. Plagiarism

दोस्तों Plagiarism बहुत बड़ी चीज होती है इसकी वजह से आपका Google Adsense Approval Reject होगा यदि आप किसी दूसरे Writer का Idea या उसका Experience चुरा रहे हैं तो आपका Adsense Approval Reject होगा। 

हमने आपसे पहले ही कहा है कि आप Unique and High Quality का Content लिखें। एक ऐसा Content जो किसी अन्य Blogger में Blog पर ना लिखा हो और यदि आप ऐसे Blog लिखते हैं तो आपका Adsense Approval होगा। 

यदि आप किसी दूसरे Blogger से Copy Past करते हैं जो उस का Idea और उसके विचारों को चुरा कर अपने Blog पर लिखते हैं तो आपका Google Adsense Approval reject ( Disapproval ) होगा। 


5. Perfect Blog Design 

गूगल ऐडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट होने का एक  कारण एक यह भी होता है कि जब आप अपने ब्लॉग का डिजाइन बनाते हैं उसको एक स्ट्रक्चर देते हैं तो उसमें थोड़ी बहुत दिक्कत होती है तो ऐडसेंस आपको अप्रूवल नहीं देता उसे रिजेक्ट या डिसएप्रूवल कर देता है। 

ऐसा बहुत कम होता है कि गूगल आपको फ्री थीम पर ऐडसेंस का अप्रूवल देता है क्योंकि फ्री थीम्स में ऐसे बहुत सारे Codes होते हैं जो आपके Template में बिना किसी मतलब के लिखे हुए होते हैं तो ऐसे में ऐडसेंस को वह Code बिना आवश्यकता के लगते है तो इसकी वजह से आपको गूगल का ऐडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट हो जाता है। 

लेकिन आप अपने ब्लॉग को एक परफेक्ट डिजाइन देते हैं यानी कि एक ऐसा Design जो Desktop Friendly भी हो और Mobile Friendly भी होता है। ऐसी कंडीशन में गूगल आपको Adsense Approval भेज देता है क्योंकि आपका जो ब्लॉक डिजाइन है वह इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर अच्छी तरह से और कर सकता है और Google भी यही चाहता है कि आप अपनी सामग्री को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं और ऐडसेंस की Ads को Promote करें। 


इसको पढ़ना भी जरूरी है। 

दोस्तों हमने आपको Google Adsense Approval के Reject ( Disapproval ) होने के कारण के बारे में बताया है हमने अभी तक रिसर्च के मुताबिक यही पाया है कि इन पांच कारणों उसकी वजह से आपका गूगल ऐडसेंस अप्रूवल रिजेक्ट होता है। 

परन्तु यदि आप इस Error को Fix करना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए इन 5 पॉइंट्स को ध्यान पूर्वक समझना होगा। आपको अपने ब्लॉग में क्या करना है और क्या नहीं करना है आप इस Blog को पढ़कर समझ गए होंगे और आशा करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी महत्वपूर्ण लगी होगी। ब्लॉग के साथ बने रहिए हम आपके लिए और भी महत्वपूर्ण सामग्री लेकर आएंगे। 

Post a Comment

1 Comments
  1. Thanks you sir, sharing this post

    ReplyDelete
Post a Comment
To Top